कियारा ने पति और दोस्तों के साथ की दिवाली पार्टी: इंस्टाग्राम पर कियारा ने शेयर की तस्वीरें, बोलीं- ‘साल का पसंदीदा समय’

2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड की पसंददीदा जोड़ी हैं। हाल ही में दोनों अपने दोस्त की दिवाली पार्टी में शामिल होने पहुंचे। कियारा ने पति सिध्दार्थ और अपने खास दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। कियारा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, अरमान जैन, वीना रेड्डी और केशव रेड्डी नजर आ रहे हैं। कियारा ने मनीष मल्होत्रा का साथ भी फोटो शेयर की है।
शनिवार यानी 11 नवंबर की सुबह, कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की। दरअसल वहां केवल दिवाली पार्टी ही नहीं थी बल्कि उनकी दोस्त की गोदभराई भी थी।
कियारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘मेरे पटाखा’
कियारा लाल रंग की साड़ी के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने गले में डायमंड नेकलेस पहना हुआ है। इस बीच, सिद्धार्थ पजामा के साथ ब्लैक कढ़ाई वाले कुर्ते में हैंडसम लग रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए कियारा ने लिखा, ‘मेरे पटाखा+दिवाली+बेबी शॉवर+ साल का पसंदीदा समय।’
अमृतपाल सिंह की पार्टी में भी नजर आए थे कपल
कल रात यानी 10 नवंबर को कियारा और सिध्दार्थ अमृतपाल सिंह की पार्टी में नजर आए थे। दोनों ट्रेडिशनल लुक में वहां पहुंचे थे। इन दिनों सिध्दार्थ ने ब्लैक कलर को अपना कलर बनाया हुआ है। वो लगभग सभी पार्टी में ब्लैक आउटफिट में ही नजर आए हैं।