जम्मू-कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, TRF का 1 आतंकी हुआ ढेर, तलाश जारी
शोपियांः जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बुधवार-गुरुवार मध्य रात्रि में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक काफी देर तक चले एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. मारा गया आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीआरएफ का सदस्य बताया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. करीब 15 दिन पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर किया था.
इस मामले पर डीजीपी कश्मीर ने कहा था कि कुपवाड़ा एनकाउंटर लश्कर-ए-तैयबा ने तीन आतंकियों सहित 5 आतंकवादियों को मारा गिराया गया. सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया तो पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. कुपवाड़ा के माछिल में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा सीजाफायर का उल्लंघन किया गया था.
.
Tags: Jammu kashmir, Shopian encounter
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 06:42 IST