US VISA: अमेरिकी वीजा के लिए लंबी वेटिंग, एक साल में 97000 भारतीय गिरफ्तार; घुसपैठ के मामलों में 5 गुना इजाफा

US Illegal Immigration: अमेरिका (US) में गैरकानूनी तरीके से दाखिल होने वाले भारतीयों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अमेरिका में अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के बीच गैरकानूनी रूप से सीमा पार कर घुसने के आरोप में रिकॉर्ड 96,917 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है. अमेरिका के सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (USBP) विभाग के हालिया आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. गैरकानूनी रूप से अमेरिकी सीमा पार करते हुए पकड़े गए भारतीयों की संख्या में पिछले वर्षों के मुकाबले 5 गुना वृद्धि हुई है.

ग्राउंड जीरो पर भयावाह है तस्वीर

आंकड़ों के अनुसार, 2019-20 में 19,883 भारतीय पकड़े गए. 2020-21 में 30,662 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया था जबकि 2021-22 में यह संख्या 63,927 थी. अक्टूबर 2022 से इस साल सितंबर तक गिरफ्तार 96,917 भारतीयों में से 30,010 को कनाडाई सीमा पर और 41,770 को मेक्सिको के साथ लगती अग्रिम सीमा पर पकड़ा गया. वित्त वर्ष 2023 में 84,000 भारतीय वयस्क गैरकानूनी रूप से अमेरिका में आए. गिरफ्तार लोगों में 730 नाबालिग भी शामिल हैं.

अमेरिका के बारे में कम लोगों को मालूम है ये बात

अमेरिकी सीनेटर जेम्स लैंकफोर्ड ने बृहस्पतिवार को संसद में कहा कि ये लोग मेक्सिको तक पहुंचने के लिए फ्रांस जैसे देशों से करीब चार बार उड़ानों में सवार होते हैं और फिर गिरोहों की मदद से सीमा तक पहुंचने के लिए, बस में सवार होते हैं. बस का इंतजाम गिरोह ही करते हैं. लैंकफोर्ड ने कहा, ‘इस साल अभी तक हमें भारत से आए 45,000 लोग मिले हैं जो हमारी दक्षिणी सीमा पार कर घुसे हैं. आपको बताते चलें कि ये आंकड़े हर साल अमेरिका में 30 अक्टूबर तक जारी किए जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी सरकार का वित्तीय वर्ष एक अक्टूबर से 30 सितंबर तक होता है.’

2022 में ऐसी थी हालत

बीते साल अमेरिका के टेक्सास बॉर्डर की दीवार पर चढ़ने की कोशिश में गिरे एक भारतीय व्यक्ति की मौत ने भारत से अमेरिका में अवैध अप्रवासन पर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं मैक्सिको के साथ बॉर्डर पर अवैध अप्रवासन में अचानक बढोतरी हुई है. वहीं बीते साल अमेरिकी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिकी सीमा गश्ती ने अक्टूबर और नवंबर में मैक्सिको की सीमा पार करने वाले 4,297 भारतीयों को पकड़ा था. डाटा एनालिसिस के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों द्वारा सीमा पर और अन्य जगहों पर पकड़े गए भारतीयों की संख्या 2021 से 2022 की तुलना में दोगुनी से अधिक हो गई थी. पिछले साल के आंकड़े जब आए थे तब कहा गया था कि अमेरिकी टूरिस्‍ट वीजा में 1000 दिन का टाइम लग रहा है जिससे हालात बहुत भयावह हो गए हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Source link

अपनी राय दें

Sbobet

Slot Gacor

Slot Gacor

Sbobet Mobile

Sbobet88

https://www.dcosmeticclinics.com.au/wp-includes/sbobet/

https://thetastesoflife.com/wp-includes/sbobet/

https://www.townshipofsugargrove.com/wp-includes/slot-gacor/

https://texasmamaboutique.com/wp-includes/slot-gacor/

https://bizu-me.com/wp-includes/slot-gacor/

https://tiketa.co.za/wp-includes/slot-gacor/

situs slot gacor

slot gacor gampang menang

slot gacor terbaru

daftar sbobet

slot bonus newmember

Sbobet88

link sbobet

sbobet login

slot bonus

rtp slot

https://minthilltennis.com/wp-includes/slot-gacor/

Bonus New Member