3 घंटे, 6 बदमाश…तीन पेट्रोल पंपों पर 4.24 लाख रुपये की डकैती, शख्स को मारी गोली
हिसार. हरियाणा के हिसार जिले में में बदमाशों बेखौफ हो गए हैं. मंगलवार को जिले में दोपहर बाद तीन बजे से लेकर छह बजे तक 35 किलोमीटर के दायरे में दो जगह फायरिंग और तीन पेट्रोल पंप पर लूट के मामले सामने आए. इन घटनाओं से लोग दहशत में हैं. इतना ही नहीं, एक के बाद एक कर तीन थाना एरिया में लूट की वारदात कर बदमाशों ने पुलिस की गश्त और नाकाबंदी के दावे की भी पोल खोल दी.
जानकारी के अनुसार, आजाद नगर थाना के गांव तलवंडी रुका में तीन बजे पेट्रोल पंप से 12 हजार रुपये लूटे गए. साढ़े तीन बजे करीब 22 किलोमीटर दूर धीरनवास गांव के पेट्रोल पंप से ढाई लाख रुपये की लूट हुई. यहां से दस किलोमीटर दूर गांव डोभी में करीब पौने चार बजे लूटपाट की गई. वहां पर वतनदीप उर्फ गांधी के मकान पर फायरिंग की. इसके बाद 35 किलोमीटर दूर बालक-पाबड़ा मार्ग पर बने पंचग्रामी नामक पेट्रोल पंप पर पर 5 बजकर 45 मिनट पर पहुंचे. वहां पहले 1510 रुपयों का तेल भी डलवाया.

इसके बाद पेट्रोल के कार्य में पहुंचे पिस्तौल तानकर 1.62 लाख रुपये लूट लिए. यहां से गांव नहला की तरफ भाग लिए. रास्ते में होंडा सिटी गाड़ी से कार टकरा गई. गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई तो कार चालक जेबलपूर के कुलदीप पर लुटेरों ने दो फायर किए और यहां से बदमाश पैदल खेतों की तरफ भागे.
करीब छह बजे वहां काम कर रहे लोगों से गन पॉइंट पर दो बाइकें लूटकर फरार हो गए. पूरे घटनाक्रम की वीटी कंट्रोल रूम में चलती रही, लेकिन पुलिस की नाकाबंदी काम नहीं आई. बदमाश भागने में कामयाब रहे.
.
Tags: Haryana News Today, Himachal news, Hisar news
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 06:37 IST