Israel Hamas War: गाजा में दवाएं.. जरुरी सामान खत्म, नहीं पहुंच रही मदद, राफा बॉर्डर पर फंसे 100 से ज्यादा ट्रक

Israel Hamas War: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गाजा में फंसे लोगों की मदद के लिए दवाओं की सप्लाई से भरे चार ट्रक गाजा के लिए रवाना किए हैं. ये ट्रक इजिप्ट की राफा बॉर्डर क्रॉसिंग से गाजा जाने के लिए निकले हैं. ये ट्रेक 1200 लोगों के लिए दवाएं, 235 चोट के इलाज की प्राइमरी किट्स और पहले से बीमार लोगों के लिए जरुरी दवाएं लेकर निकले हैं.
समस्या ये है कि राफा बॉर्डर पर पहले से ही 100 से ज्यादा ट्रक खड़े हैं. उनकी गाजा में एंट्री संभव नहीं हो पा रही है. चेकिंग और सुरक्षा के नाम पर ये ट्रक वहीं खड़े हैं. यूएन सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस के मुताबिक ये ट्रक गाजा के लोगों के लिए जिंदगी लेकर खड़े हैं. लेकिन इन्हें एंट्री नहीं मिली है.
एंटोनियो गुटेरेस मिस्र के अल अरीश में पत्रकारों से मिले और उन्होंने कहा कि वो कई बार अपील कर चुके हैं कि युद्ध विराम हो और वहां हफ्तों से बिना पानी बिजली और दवाओं के रह रहे लोगों को मदद पहुंचाने दी जाए.
गाजा में बने अस्पतालों में दवाएं और जरुरी सामान खत्म हो चुके हैं. घायलों और बीमार लोगों को दो हफ्ते से जरुरी इलाज नहीं मिल पा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपील की है कि गाजा में मौजूद टीमें इन ट्र्कों की एंट्री में मदद करें और जो स्टाफ मदद लेकर पहुंच रहा है उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करें.
इसके अलावा यूएई से एक और ट्रक पानी के टैंक, सर्जरी का सामान और टेंट्स लेकर इजिप्ट की राजधानी Al-Arish पहुंच चुका है. और दूसरा प्लेन भी पहुंचने वाला है.