Wrestlers Protest Live: कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण बोले- 300 एथलीट मेरे पास, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा

12:42 PM, 20-Jan-2023

Wrestlers Protest Live: पहलवानों ने पीटी ऊषा को लिखा पत्र

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को पहलवानों ने पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी है। पहलवानों ने पत्र में बृजभूषण सिंह के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं और कुश्ती संघ को खत्म करने की मांग की है। पहलवानों ने यह भी कहा है कि उन्हें कुछ मामलों में पूरा पैसा नहीं मिला है। पीटी उषा को पत्र लिखने वाले पहलवानों में विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया और रवि दहिया शामिल हैं।

12:29 PM, 20-Jan-2023

Wrestlers Protest Live: बृजभूषण सिंह बोले- 300 एथलीट उनके पास

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि उन्होंने अब तक किसी के साथ कोई बात नहीं की है। हरियाणा के 300 एथलीट उनके पास पहुंच चुके हैं। वह आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में बाकी जानकारी देंगे।

10:54 AM, 20-Jan-2023

Wrestlers Protest Live: पहलवानों के धरने पर पहुंचे विजेंदर

बॉक्सर विजेंदर सिंह भी पहलवानों के धरने में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वो पहलवानों से मिलने आए हैं।

 

10:17 AM, 20-Jan-2023

Wrestlers Protest Live: चार बजे होगी बृजभूषण सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदल दिया है। पहले यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12 बजे होनी थी, लेकिन अब समय बदलकर शाम चार बजे कर दिया गया है। बृजभूषण सोशल मीडिया के जरिए दावा कर रहे हैं कि उनके खिलाफ साजिश की गई है और मीडियाकर्मियों से बातचीत में वह साजिश करने वाले का खुलासा करेंगे।

08:52 AM, 20-Jan-2023

Wrestlers Protest Live: अब तक क्या-क्या हुआ?

  • बुधवार के दिन भारत के 30 पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर में धरने पर बैठ गए। इनमें बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे बड़े नाम भी शामिल थे। पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए। पहलवानों ने उनको हटाने की मांग की। पहलवानों ने यह भी कहा कि बृजभूषण मनमाने तरीके से कुश्ती संघ को चला रहे हैं। कई प्रतियोगिताओं में पहलवानों के साथ कोच नहीं भेजे जाते और विरोध करने पर धमकाया जाता है। विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण ने कई लड़कियों का शोषण किया है। उनके चहेते लोग भी ऐसा करते हैं। पुरुष कोच भी लड़कियों के अलावा महिला कोच का शोषण करते हैं। पह
  • बृजभूषण सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जब से खिलाड़ियों को किसी प्रतियोगिता में भेजने के लिए ट्रायल का पैमाना बनाया गया है, तभी से ये पहलवान नाखुश हैं। ये खिलाड़ी नेशनल गेम्स नहीं खेलना चाहते और ट्रायल नहीं देना चाहते। इसी वजह से विरोध किया जा रहा है। अधिकतर पहलवान संघ के साथ हैं। 
  • पहलवानों ने दावा किया कि उनके साथ पांच से छह लड़कियां हैं, जिनका यौन शोषण हुआ है और इसे साबित करने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत भी हैं, लेकिन वह सबूत सार्वजनिक नहीं करना चाहते। पहलवानों ने यह भी कहा कि वह इस मामले को कोर्ट तक लेकर जाएंगे। पहलवानों ने साफ किया है कि उनका प्रदर्शन राजनीति से अलग है और उन्हें किसी राजनेता के समर्थन की जरूरत नहीं है।
  • इस बीच कुश्ती संघ की ओर से बातचीत की कोशिश की गई। खेल मंत्रालय के अधिकारियों और केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी पहलवानों से बात की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। खेल मंत्री के साथ पहलवानों की लंबी चर्चा हुई पर नतीजा नहीं आया। पहलवान बृजभूषण सिंह के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं। 
  • कांग्रेस, एनसीपी और सीपीएम सहित कई पार्टी के नेताओं ने विरोध कर रहे पहलवानों का समर्थन किया है। खाप पंचायत भी पहलवानों के साथ हैं। हालांकि, कुछ पहलवानों ने विरोध करने वाले पहलवानों पर सवाल भी खड़े किए हैं। 
  • फिलहाल कोई भी पक्ष झुकने के लिए तैयार नहीं है और बृजभूषण सिंह ने आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि वो कुश्ती के खिलाफ साजिश और महिला पहलवानों की इज्जत के साथ खिलवाड़ की साजिश का पर्दाफाश करेंगे।

08:33 AM, 20-Jan-2023

Wrestlers Protest Live: कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण बोले- 300 एथलीट मेरे पास, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा

दिल्ली के जंतर-मंतर में भारतीय पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। आज इस प्रदर्शन का तीसरा दिन है। पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें बर्खाश्त करने की मांग कर रहे हैं। बृजभूषण सिंह के ऊपर यौन शोषण सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों पर सफाई देने के लिए बृजभूषण आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Image

Source Amar Ujala

अपनी राय दें

Sbobet

Slot Gacor

Slot Gacor

Sbobet Mobile

Sbobet88

https://www.dcosmeticclinics.com.au/wp-includes/sbobet/

https://thetastesoflife.com/wp-includes/sbobet/

https://www.townshipofsugargrove.com/wp-includes/slot-gacor/

https://texasmamaboutique.com/wp-includes/slot-gacor/

https://bizu-me.com/wp-includes/slot-gacor/

https://tiketa.co.za/wp-includes/slot-gacor/

situs slot gacor

slot gacor gampang menang

slot gacor terbaru

daftar sbobet

slot bonus newmember

Sbobet88

link sbobet

sbobet login

slot bonus

rtp slot

https://minthilltennis.com/wp-includes/slot-gacor/

Bonus New Member