Fashion Tips: रिसेप्शन के लिए होना है तैयार तो चुनें गोल्डन आउटफिट, इन एक्ट्रेस के लुक से इंस्पिरेशन

दुल्हन बनीं हर लड़की सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ती है। शादी की हर फंक्शन के लिए अलग आउटफिट, ज्वैलरी और अपने लुक को पहले से ही सोचकर रखती है। शादी के बाद होने वाली रिसेप्शन पार्टी के लिए अगर आप गोल्डन लुक को कैरी करना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

वैसे भी बॉलीवुड फैशन के मामले में इंस्पिरेशन लेने के लिए अच्छा सोर्स है। बीटाउन हसीनाओं को देखकर आप रिसेप्शन पार्टी में तैयार होने का आइडिया ले सकती हैं। तो चलिए देखें किन हसीनाओं ने शादी के फंक्शन में गोल्डन लहंगे में खूबसूरत लुक दिखाया।

मौनी रॉय

मौनी रॉय ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए गोल्डन कलर के लहंगे को चुना था। हैवी वर्क वाले इस लहंगे के साथ फुल स्लीव ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा था। साथ में हैवी एमरॉल्ड नेकपीस को कैरी किया गया था। वहीं चुनरी ड्रैप करने की स्टाइल से लेकर खुले बाल दुल्हन वाले लुक को परफेक्ट बना रहे थे। आप भी चाहें तो इस तरह से तैयार हो सकती हैं। बस हाथों में चूड़ा और मांग में सिंदूर आपके इस लुक को और भी ज्यादा खास बना देगा। 

अंकिता लोखंडे

टीवी की इस हसीना ने अपनी शादी के लिए खास गोल्डन लहंगे को चुना था। जिसे मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से लिया गया था। आइवरी शेड के लहंगे पर गोल्डन एंब्रायडरी का वर्क था। जिसके साथ अंकिता ने मैचिंग के कुंदन सेट और गोल्डन चूड़े को पहना था। आप चाहें तो इस गोल्डन लुक के साथ मरून शेड को मैच करें। ये लुक खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। 

काजल अग्रवाल

अगर आप रिसेप्शन पार्टी में बिल्कुल सिंपल तरीके से तैयार होना चाहती हैं तो बस अपने कपड़ों पर पूरा फोकस रखें। इसके लिए गोल्डन लहंगे को चुनें और इसे लाल चूड़े के साथ मैच करें। वहीं बालों को बिल्कुल स्ट्रेट और सेंटर पार्टेड रखें। वहीं मिनिमम न्यूड शेड मेकअप पूरे लुक में चार चांद लगा देगा। 

रिचा चड्ढा

रिसेप्शन पार्टी में आप चाहें तो गोल्डन वर्क वाली साड़ी को भी चुन सकती हैं। रिचा चड्ढा की तरह गोल्डन साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज के साथ पेयर करें और साथ में बालों में मेसी पोनीटेल बनाएं। मिनिमम ग्लॉसी मेकअप आपके पूरे लुक में चार चांद लगा देगा। 

Source Amar Ujala

अपनी राय दें

Sbobet

Slot Gacor

Slot Gacor

Sbobet Mobile

Sbobet88

https://www.dcosmeticclinics.com.au/wp-includes/sbobet/

https://thetastesoflife.com/wp-includes/sbobet/

https://www.townshipofsugargrove.com/wp-includes/slot-gacor/

https://texasmamaboutique.com/wp-includes/slot-gacor/

https://bizu-me.com/wp-includes/slot-gacor/

https://tiketa.co.za/wp-includes/slot-gacor/

situs slot gacor

slot gacor gampang menang

slot gacor terbaru

daftar sbobet

slot bonus newmember

Sbobet88

link sbobet

sbobet login

slot bonus

rtp slot

https://minthilltennis.com/wp-includes/slot-gacor/

Bonus New Member