Fashion Tips: पुरानी साड़ी को फिर से करें इस्तेमाल, कम बजट में मिलेगा परफेक्ट लुक

साड़ी ऐसा परिधान है जो किसी भी मौके पर पहना जा सकता है। सिल्क से लेकर शिफॉन, जॉर्जेट, साड़ियों की बहुत सारी वैराइटी आती है। हर बार किसी खास मौके के लिए नई साड़ी तो आप जरूर खऱीदती होंगी। ऐसे में पुरानी साड़ियां आलमारी में बस यूंही पड़ी रह जाती है। अगर आपकी वॉर्डरोब में भी पुरानी साड़ियों की भरमार है। जिसे आप दोबारा पहनना नहीं चाहती हैं। तो इन साड़ियों को दें नया लुक। जिसे पहनकर आप एक बार फिर से स्टाइलिश दिख सकती हैं। 

अक्सर ऐसा होता है कि किसी साड़ी को खास मौके पर पहनते हैं तो उसे हर किसी ने देखा होता है। ऐसे में उसे दोबारा पहनने को लेकर दुविधा में रहते हैं। इस तरह की साड़ियों को आप काफी स्मार्टली दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं। 

करें साड़ी के बॉर्डर का इस्तेमाल

पुरानी साड़ी का बॉर्डर आप चाहें तो किसी जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ी में जोड़कर उसे बिल्कुल नया लुक दे सकती हैं। इससे दो साड़ियों को आप इस्तमाल में लाकर बिल्कुल नई साड़ी तैयार कर सकती हैं। 

लहंगा बनवा लें। 

इन दिनों लहंगे का क्रेज काफी ज्यादा है। पुरानी साड़ी से लहंगा तैयार करवाया जा सकता है। जिसके साथ कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज और दुपट्टे को मैच करें। ये काफी खूबसूरत लुक देगा और कम खर्च में आपका लहंगा भी बनकर तैयार हो जाएगा। इन दिनों तो प्रिटेंड लहंगे का भी ट्रेंड है तो आप किसी पुरानी प्रिंटेड साड़ी से भी लहंगा तैयार करवाकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं। 

दुपट्टा

आप चाहें तो पुरानी साड़ी को दुपट्टे में बदलवाकर कुर्ते के साथ मैच कर सकती हैं। इन दिनों प्लेन कुर्ते के साथ डिजाइन वाले दुपट्टे काफी पसंद किए जा रहे हैं। खासतौर पर सिल्क के दुपट्टे काफी खूबसूरत लगते हैं। तो किसी पुरानी सिल्क की साड़ी को आप दुपट्टे के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Source Amar Ujala

अपनी राय दें

Sbobet

Slot Gacor

Slot Gacor

Sbobet Mobile

Sbobet88

https://www.dcosmeticclinics.com.au/wp-includes/sbobet/

https://thetastesoflife.com/wp-includes/sbobet/

https://www.townshipofsugargrove.com/wp-includes/slot-gacor/

https://texasmamaboutique.com/wp-includes/slot-gacor/

https://bizu-me.com/wp-includes/slot-gacor/

https://tiketa.co.za/wp-includes/slot-gacor/

situs slot gacor

slot gacor gampang menang

slot gacor terbaru

daftar sbobet

slot bonus newmember

Sbobet88

link sbobet

sbobet login

slot bonus

rtp slot

https://minthilltennis.com/wp-includes/slot-gacor/

Bonus New Member