Indian Railway News: पीएम मोदी कल रखेंगे 5 रेलवे स्टेशनों की आधारशिला, तस्वीरों में देखिए कितने आलीशीन होंगे ये

Curated by अनुज मौर्या | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: May 25, 2022, 10:23 PM
Indian Railway News: भारतीय रेलवे के जरिए मोदी सरकार समय-समय पर लोगों की सुविधा के लिए नई ट्रेनें चलाती है और कई स्टेशनों का रीडेवलपमेंट भी करता है। पीएम मोदी 26 मई गुरुवार को 5 रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखेंगे, जिनका रीडेवलपमेंट होना है। ये सारे रेलवे स्टेशन तमिलनाडु में हैं। आइए देखते हैं इनकी एक झलक और जानते हैं ये स्टेशन बनने के बाद कैसे दिखेंगे।