Australian Election Result: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बनेंगे एंथनी अल्बनीज! स्कॉट मॉरिसन की लिबरल पार्टी चुनाव हारी

केनबरा: ऑस्ट्रेलिया में मतदान खत्म होने के बाद मतगणना चालू है। ताजा रुझानों में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की कुर्सी खतरें में दिखाई दे रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विपक्षी लेबर पार्टी को चुनाव में काफी बढ़त मिल गई है। इसका इसका मतलब है कि लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीज ऑस्ट्रेलिया के अगले प्रधानमंत्री होंगे। स्कॉट मॉरिसन की लिबरल पार्टी लगभग एक दशक बाद विपक्ष में बैठने जा रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया में लेबर पार्टी की बहुमत वाली सरकार बनेगी या फिर निर्दलीय और छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन किया जाएगा।

सिडनी की रीड सीट पर लेबर की जीत
सिडनी की रीड सीट पर लेबर पार्टी के उम्मीदवार सैली सितो ने जीत का दावा किया है। वह लिबरल पार्टी की मौजूदा फियोना मार्टिन के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं। इस सीट पर 2013 के बाद से कंजर्वेटिव पार्टी का कब्जा था।

लिबरल के मुख्यालय में निराशा, लेबर पार्टी मना रही जश्न
प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के लिबरल पार्टी के मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। लगभग एक दशक बाद लिबरल पार्टी की सत्ता से विदाई हो रही है। वहीं लेबर पार्टी के मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है। मुख्यालय में “एल्बो, एल्बो” और “लेबर, लेबर” के नारे लग रहे हैं। क्योंकि समर्थकों को विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज होंगे।

लेबर पार्टी ने जनता से किए ये वादे
लेबर पार्टी ने चुनाव जीतने पर बच्चों तथा बुजुर्गों की देखभाल पर अधिक खर्च करने का वादा किया है। उसने महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया का घाटा बढ़ने पर बेहतर आर्थिक प्रबंधन का वादा किया है। वहीं, मॉरिसन ने कहा कि फिर से निर्वाचित होने पर उनकी सरकार करों में कमी लाएगी और साथ ही ब्याज दरों पर दबाव भी कम करेगी। द ऑस्ट्रेलियन अखबार में शनिवार को प्रकाशित न्यूजपोल में 53 प्रतिशत मतदाताओं के समर्थन के साथ लेबर पार्टी को आगे दिखाया गया है।

एंथनी अल्बानीस बोले- समय से पहले कराए गए चुनाव
ऑस्ट्रेलिया के निर्वाचन आयुक्त टॉम रोजर्स ने कहा कि योजना के अनुसार 7,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए और 15 प्रतिशत मतदान कर्मी कोरोना वायरस और फ्लू के कारण बीमार पड़ गए। लेबर पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री उम्मीदवार एंथनी अल्बानीस ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि मॉरिसन इस हफ्ते के अंत में चुनाव कराएंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के मंगलवार को तोक्यो शिखर वार्ता में शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे।

कोरोना के कारण बदला मतदान का पैटर्न
महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया के 1.7 करोड़ मतदाताओं में से 48 प्रतिशत से अधिक ने पहले ही मतदान कर दिया या डाक मतपत्रों के लिए आवेदन किया है। वयस्क नागरिकों के लिए मतदान अनिवार्य है और पिछले चुनावों में 92 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं ने मतदान किया था। यात्रा या काम की वजहों से मतदान दो हफ्ते पहले शुरू हुआ था और ऑस्ट्रेलियाई निर्वाचन आयोग दो और हफ्तों तक डाक मतपत्र जमा करता रहेगा।

Source NBT

अपनी राय दें

Sbobet

Slot Gacor

Slot Gacor

Sbobet Mobile

Sbobet88

https://www.dcosmeticclinics.com.au/wp-includes/sbobet/

https://thetastesoflife.com/wp-includes/sbobet/

https://www.townshipofsugargrove.com/wp-includes/slot-gacor/

https://texasmamaboutique.com/wp-includes/slot-gacor/

https://bizu-me.com/wp-includes/slot-gacor/

https://tiketa.co.za/wp-includes/slot-gacor/

situs slot gacor

slot gacor gampang menang

slot gacor terbaru

daftar sbobet

slot bonus newmember

Sbobet88

link sbobet

sbobet login

slot bonus

rtp slot

https://minthilltennis.com/wp-includes/slot-gacor/

Bonus New Member

big bass crash

big bass crash

big bass crash

spaceman slot

Pyramid Bonanza

Dragon Hatch