Volodymyr Zelensky Video: बुराई लौट आई है, पर जंग में जीत यूक्रेन की होगी… विक्टरी डे की पूर्व संध्या पर रूस पर भड़के जेलेंस्की

जेलेंस्की ने रूसी गोलीबारी से तबाह हुए एक आवासीय बिल्डिंग के सामने से खड़े होकर कहा कि हर साल 8 मई को, पूरी सभ्य दुनिया के साथ, हम उन लोगों का सम्मान करते हैं जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में नाजीवाद से ग्रह की रक्षा की… लेकिन हमने इसे एक शताब्दी भी नहीं बनाया है। हमारा ‘Never Again’ सिर्फ 77 साल चला और बुराई का पुनर्जन्म हो गया।